New Song Intezaar Lyrics Nidhi, Bunty King Haryana Is Hindi Song 2022 In Voice Of Nidhi, Rap by Bunty King Haryana, Music Given By Subh Panchal & Lyrics is Written By Bunty King Haryana, Nidhi. Best Song Intezaar Lyrics in English For Free. Also Check Most Popular Hindi Songs Lyrics With Well Written Format Only On FilmiLyrics.
Singer | Nidhi |
---|---|
Music | Subh Panchal |
Lyrics | Bunty King Haryana, Nidhi |

Intezaar Lyrics Nidhi
बैठी बैठी देख रही थी,
मैं चिड़ियों को आँगन में,
चिड़िया बोली, आएगा,
तेरा साजन इस सावन में….
फोन किए कई बार लिखा,
Unseen पड़ा था सारा कुछ,
झूठे झूठे वादे थे,
या प्यार किया था सचमुच
बोलो न सैंया जी मुझसे,
कितना इन्तज़ार करूँ,
तुझे भूल जाऊँ क्या मैं,
किसी और से जाकर प्यार करूँ×2…
Reels बनाकर भर गया मन,
Live भी नहीं हो पाता,
तेरे बिना dil मेरा survive ही नहीं कर पाता×2
Pick करने ना आता कोई,
रिक्शा कभी तो कार करूँ,
बोलो न सैंया जी मुझसे,
कितना इन्तज़ार करूँ,
तुझे भूल जाऊँ या मैं,
किसी और से जाकर प्यार करूँ×2….
RAP:-
अरे अरे अरे!!
तेरे मेरे बीच की दूरी अब हो जाये कम,
होंठों पे आए मुस्कान न रहे कोई ग़म,
मैं बनूँ तेरा हमदम,
देखेगी दुनिया तेरे मेरे प्यार का संगम,
इंतज़ार तूने किया,
इज़हार मैं करूंगा,
मेरा दिल तेरे हाथ में रखूँगा,
मेरी रूह मेरी जान बस तुझपे फ़िदा,
थाम लिया हाथ तेरा नहीं होना है जुदा,
हाँ मानता हूँ तोड़ा मैंने दिल तेरा,
जानता हूँ तन्हाइयों में गुज़रा है कल तेरा,
आएगा सवेरा मैंने दिल में बसाई तेरी तस्वीर,
मेरे हाथ में मौजूद आज भी है तेरे प्यार की लकीर,
देख दिल चीर मिलेगी तेरे मेरे प्यार की निशानियाँ,
ये मेरी बातों में वादे हैं आँखों में प्यार की कहानियाँ…
आँखों का फैला काजल,
Makeup सारा बर्बाद हुआ,
रोना धोना फिर मेरा,
तेरे जाने के बाद हुआ, ×2
तू ही मेरा बाबू शोना,
तीज करूं त्योहार करूं,
बोलो न सैंया जी मुझसे,
कितना इंतज़ार करूँ,
तुझे भूल जाऊँ या मैं,
किसी और से जाकर प्यार करूँ…..??×2